Vikki Choudhry’s message for the Last Mile Cable TV Operators in the Country and who all are assembling in Bhopal on 25th Oct 2017 to unite the Last Mile Business Owners.

केबल ऑपरेटर भाइयों और दोस्तों आप सब को विक्की चौधरी का नमस्कार और दीपावाली की हार्दिक शुभकामनायें।

भाइयों यह जो ऑल इंडिया LCO summit organise करने का इतिहासिक और साहसिक क़दम आप लोग ने उठाया है वो इस बात का अब जीता जागता प्रमाण है की ऑपरेटर अब सो नही रहा है । वो सही समय रहते जाग उठा है। और अब LCO को हल्के मैं लेने की ग़लती Pay TV broadcaster , DTH companies और यह MSO बिलकुल ना करे ।

सरकार और रेग्युलेटर TRAI भी यह बात जल्द ही समझ जाएँगे। जल्द ही एक बहुत ही organised और सुनोजित all इंडिया केबल LCO summit जो की अब भी लास्ट mile business owners हैं अपना महा सम्मेलन करेंगे । वहाँ मैं चाहूँगा की MIB minister, MIB secretary, chairman और Advisor TRAI। भी उपस्थिति हो। और वो अपनी आँख से देखले की इस देश का केबल ऑपरेटर अभी ज़िंदा है मर नही गया क्योंकि उन्होंने कसर तो कोई छोड़ी नही थी किसी भी तरह Last Mile ऑपरेटर को इस business से wipe आउट करने और कराने के लिए ।

भाइयो मैं आपसे कहना चाहूँगा की आप आज भी एक बड़ी ताक़त बन सकते हो । पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक्कठे रहकर ।
आपकी इस यूनिटी को तोड़ने की भरपूर कोशिशें करी जाएँगी। क्योंकि stakes बहुत high है। १००-२०० crore नही। कुछ हज़ार crore प्रति माह की stakes दाव पर आ सकती है कुछ pay TV broadcaster और उनके MSOs के लिए सिर्फ़ आप लोगों के एक्कथा होने से ।

यह ही वजह रही की केबल ऑपरेटर को कभी एक्कथा होने नही दिया गया ।
आप ही मैं से कुछ लोग छोटे और कच्चे लालच मैं आ गए ।
वो आज MSO के distributor या JV partner या फिर collection एजेंट है या फिर इस्तेमाल हो कर साइड मैं फैंके जा चुके है ।

केबल ऑपरेटर भी हताश हो गया जब सरकार और रेग्युलेटर ने भी उसके साथ धोका कर दिया ।

मैं इस बात को आप लोगों को इस तरह से समझाता हूँ ।की एक unholy nexus “ अपवित्र गठबंधन “ बन गया है । pay broadcaster उनके employee , डिस्ट्रिब्युटर . MSO और उसके employee , distributor और JV partner और केबल ऑपरेटर के कुछ नुमाइंदों के बीच और यह unholy nexus भी कुछ एक सौ crore प्रति महीने का है ।

सरकार और Regulator की एक रेस्पॉन्सिबिलिटी यह भी बनती है। की वो level प्लेइंग field ensure करे । पर सरकार और regulator  के भी आदमी इस unholy nexus का हिस्सा बन गए । केबल Operator ka बिज़्नेस unviable करने मैं कोई कसर नही छोड़ी गयी!

पर आपरेटर ने भी अपने आप को भगवान, अल्लाह, waheगुरु और God के हाल पे छोड़। आँख बंद कर सों गया यह सोच कर की उसके साथ भी वही होगा जो और LCO आपरेटर्ज़ के साथ होगा ।
अगर ठीक से यह बात रखे तो। कहना ग़लत नही होगा की ऑपरेटर की हिम्मत ने भी जवाब दे दिया वो भी बिना हिम्मत करे उसने अपने को ऊपर वाले के भरोसे छोड़ दिया।
मेरा यह मान ना है। की ऊपर वाला भी सिर्फ़ उनकी मदद करता है। जो ख़ुद की मदद करते है और हिम्मत नही हारते ।

आज वो हिम्मत और मेहनत का जज़्बा कुछ ऑपरेटर भाइयों ने दोबारा बहुत कोशिस कर कुछ सब Last mile business owners को दोबारा जोड़ने के साथ किया है । यह क़दम बहुत ही सहारानिए है और मैं ऐसी उम्मीद रखता हूँ की यह कोशिश बहुत सार्थक होगी और इस industry को एक नयी दिशा की तरफ़ लेजाए गी ।
LMO का ख़ुद का MSO और ISP बनना कोई बहुत मुश्किल काम नही है ।
Last mile business owners मिल जुल कर अगर MSO बनते है। तो उस MSO company की valuation कई हज़ार crore की पहले दिन से होगी जितनी यह जो unholy nexus मैं शामिल MSO है वो अगले ५ -६ साल मैं भी नही कर सकते। अगर वो आप लोगों के डिरेक्ट connection आप से ना ले पाए आप पे दवाब बना के या कोई धोखा कर के ।

Last mile की ताक़त यह है की आज अगर १००० आपरेटर अपने तक़रीबन १००० connection के साथ एक group consortium मैं एक्कथा होते है तो उस MSO company की value पहले दिन ही काग़ज़ पे कम से कम १०० crore की है ” और आपस मैं अपने ख़ुद के प्रोमोटेड MSO network companyसे जुड़ते ही कम से कम १००० crore की वैल्यू हो जाती है ।
याद रखे। एक अच्छा डिजिटल हाड़ेंड सिर्फ़ ५-६ crore मैं लगता है और STB आप को बहुत ही आसानी से कम से कम १८ -२४ महीने की किश्तों पे मिलता है ।
याद रहे यह जो सारे सब स्टैंडर्ड STB आप लोगों को दिए गये है वो प्लेन vanilla STB है और end of life हो गए है । आप यह वैसे भी रिप्लेस करेंगे नही तो बार बार repair कराते रहेंगे । तो क्यूँ ना अपने ख़ुद के STB जिसमें आप कुछ VAS value added service भी चला सके all HD ready STB हो अपने ख़ुद के लगा सकते है । न्यू tariff और interconnect regulation से आप के ख़ुद के अपने MSO business को फ़ायदा होगा । fair terms पर business hoga और आप इस business मैं आराम से अगले १०-१५ साल जमे और बने रहेंगे।

जो भी ऑपरेटर इस business को किसी वजह से एग्ज़िट करना चाहेगा वो कम से कम croreपति बन के exit होगा
नही तो जो आज की strategy चल रही है इस unholy nexus की उस में तो आप अपना lastmile network आज के MSO यह उसके distributor यह JV partner को free मैं अपनी outstanding के बदले यह business unviable होने के चलते फ़्री मैं देके जाओगे।
अगर आप cable operator भाई ऐसा नही करना चाहते हो और इस business को जिसे अपने अपने हाथों से मेहनत कर बनाया है उसे अगले १२-१५ साल और चलाना चाहते हो। काम को और बढ़ाना चाहते हो ISP और नई technique adopt kar और आगे जाना चाहते। और सबसे बड़ी बात ख़ुद मालिक बन के यह सब करना चाहते हो तो। एक्कठे हो कर एक बड़ी ताक़त बनो । आपसी मत भेद मिटा कर बड़ा काम एक बड़ी सोच ले कर करो । याद रहे। पैसा भी आएगा इज़्ज़त भी रूतबा भी और ताक़त भी ।
धन्यवाद
विक्की चौधरी

www.vikkichoudhry.in

An Activist, Strategist, Visionary Investor & Entrepreneur in Entertainment, Broadcast, Next Generation Telecommunication, Analytics, Technology and Make in India.  He is a life member of the prestigious BES “Broadcast Engineering Society” and SCTE “Society of Cable Telecommunications Engineers” India, and an industry observer.

A hands on promoter and has been amongst the leading entrepreneurs in the Digital Cable and Broadband Fraternity with over 24 years of experience in the cable and broadband services industry. He has represented the difficulties and woes of the Broadcasting industry before the regulatory departments and ministries in the Government of India. Above all, his readiness to help and advice and agitate issues for the betterment of broadcasting and telecommunication industry in India has always been appreciated by all associated with it.